Shubman Gill: The Next Big Thing in Indian Cricket

 Shubman Gill: The Next Big Thing in Indian Cricket Shubman Gill is one of the most exciting young cricketers in the world. The 23-year-old from Punjab has already made a big impact on international cricket, and he is widely tipped to become one of the leading batsmen in the world in the years to come. Gill first came to prominence as the vice-captain of the Indian Under-19 team that won the 2018 World Cup. He was the leading run-scorer in the tournament, with 418 runs at an average of 104.50. He also won the Player of the Tournament award. Gill made his international debut for India in 2018, and he has since played 19 ODIs and 10 T20Is. He has scored 6 centuries and 3 half-centuries in ODIs, and he has scored 2 centuries and 2 half-centuries in T20Is. Gill is a technically correct batsman who is known for his elegant strokeplay. He is also a very good fielder, and he is capable of taking catches in the slips and in the outfield. Gill is still a young player, and he has plenty of r...

Jaya Kishori Biography: जया किशोरी का जीवन-परिचय | Age, Date of Birth, Husband Name

 आज के समय में जिस उम्र में लड़कियां भौतिक सुख के पीछे भाग रही हैं उसी उम्र में कोई ऐसा भी है जो सब छोड़ केवल भगवान् की भक्ति में ही अपना जीवन बिता रहा है जिस उम्र में लड़कियां अपने सजने-संवरने में अधिक ध्यान देती हैं उसी उम्र में कोई ऐसा है जो भगवान् की भक्ति में खुद को सवांर रहा है । बहुत कम लोग होते हैं जो इस युग में भगवान के प्रति अपनी असीम भावना और भक्ति रखते है। आज हम ऐसे ही उदाहरण की बात करने जा रहे हैं जिनका नाम है -जया किशोर। आज के इस लेख में Jaya Kishori Biography (Jaya Kishori Age, Date of Birth,  Husband Name) सभी के बारे में जानकारी दी जाएगी

kishan diaries


Jaya Kishori ऐसी कथावाचक और भजन गायिका हैं जिनका नाम आपने कई बार सुना होगा। भगवान् कृष्ण की भक्ति में लीन आज के युग की मीरा बाई कही जाने वाली जया किशोरी जी का जीवन परिचय उनकी आयु, जन्म, पति, परिवार सभी के बारे में आज आप यहाँ से जान सकेंगे। तो चलिए जानते हैं जया किशोरी का जीवन-परिचय (Jaya Kishori Biography)।


जन्म और उनका परिवार (Jaya Kishori Birth & Family)

मूल रूप से राजस्थान से नाता रखने वाली जया शर्मा एक कथावाचक होने के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे जया किशोरी जी का असली नाम या मूल नाम जया शर्मा है। जया जी का जन्म 13 जुलाई 1995 में राजस्थान के एक छोटे से गाँव सुजानगढ़ में हुआ था। जया जी एक गौड़ ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कथा सुनने में रूचि रखने वाले सभी लोग उन्हें अच्छे से जानते होंगे और उनके बारे में और अधिक जानने की दिलचस्पी भी रखते हैं।

जया जी की माता का नाम गीता देवी हरितपल है और इनके पिताजी का नाम शिव शंकर शर्मा (राधे श्याम हरितपाल) है। आपको बता दें की जया शर्मा (Jaya Kishori Real Name) जी की एक छोटी बहिन भी हैं जिनका नाम चेतना शर्मा है। इनका अपना कोई भाई नहीं है। जया जी का परिवार वर्तमान समय में कोलकाता में रहता है। अभी तक जया जी सिंगल हैं उन्होंने अभी शादी नहीं की है। उनका कहना है की वह सही समय आने पर शादी करेंगी।


जया किशोरी का जीवन-परिचय (Jaya Kishori Biography)

नाम (Full Nameजया शर्मा
उपाधि या NickName किशोरी जी” (Kishori Ji)
उपाधि किसके द्वारा दी गयी पं. श्री गोविन्दरामजी मिश्र 
अन्य नामकिशोरी जी, आज के युग की मीरा (Meera of Modern Era)
जातिगौर ब्राह्मण
राशिकर्क
गुरुश्री गोविन्दरामजी मिश्र 
जन्म (Jaya Kishori Ji Date of Birth)13 जुलाई 1995 (गुरुवार)
जन्म स्थान (Birth Place)राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में
पिता का नामशिव शंकर शर्मा (राधे श्याम हरितपाल)
माता का नामगीता देवी हरितपल
बहन का नाम (Jaya Kishori Ji Sister Name )चेतना शर्मा
कुल भाई-बहन1 बहन
जया किशोरी के पति का नाम ( Jaya Kishori Ji Husband Name)अभी शादी नहीं हुयी
पेशाMotivational Speaker
Spiritual Orator (आध्यात्मिक वक्ता),गायक, संगीत कलाकार
स्कूल/कॉलेजमहादेवी बिडला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता
शिक्षाबी.कॉम,
आयु ( jaya kishori age)27 वर्ष (2022 में)
Jaya Kishori Biography

Jaya Kishori Husband Name (जया किशोरी के पति)

जया जी की अभी तक शादी नहीं हुई है। उनके कई इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा है की अगर वह कभी शादी करती हैं तो वह कोलकाता में करना पसंद करेंगीं। अगर वह किसी अन्य जगह शादी के बाद जाती हैं तो इसके लिए उनकी यही शर्त है की वह अपने माता-पिता को भी उसी स्थान में शिफ्ट करेंगी ताकि उनके माता -पिता उनके आस-पास रह सकें।



जया किशोरी जी का एजुकेशन

जया जी ने बीकॉम किया हुआ है। उन्होंने अपनी बीकॉम की पढ़ाई के साथ-साथ अध्यात्म को भी अपना समय दिया। उन्होंने अपनी 12th की पढ़ाई के समय श्रीमद भागवत कथा को तैयार किया था। वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ भजन ,गीता के पाठ भी करती थी। इन्होने रेगुलर कॉलेज नहीं किया क्यूंकि वह अपना अधिकतर समय अध्यात्म को देना चाहती थी। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा को Shri Shikshayatan School, Mahadevi Birla World Academy (महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी) कोलकाता से पूरी की है। इन्होने बीकॉम की डिग्री Bachelor Of Commerce (B.Com) के साथ साथ वेदों, श्रीमद भागवद गीता, शास्त्रों की भी शिक्षा ली है।


जया किशोरी जी की पसंदीदा चीज़ें (Jaya Kishori Favorite)

खानाभारतीय घरेलू भोजन
रंगगुलाबी और लाल
गायिकाआशा भोंसले
खेलक्रिकेट
स्थानगोवा, लंदन और दुबई
राजनेतानरेंद्र मोदी ,सुषमा स्वराज

Jaya Kishori Biography


शारीरिक संरचना (Body Structure)

जया किशोरी जी की लम्बाईलगभग 165 cm (5 फुट 5 इंच )
आँखों का रंग (eye color)black (काला)
बालों का रंगकाला

Jaya Kishori Biography


जया किशोरी का जीवन-परिचय (आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत)

किशोरी जी के परिवार का माहौल शुरू से ही आधात्म की ओर रहा है। मात्र 6-7 साल की उम्र में जया जी का आध्यात्मिक सफर शुरू हुआ था। परिवार में इनके दादा दादीजी का इनके ऊपर काफी प्रभाव पड़ा उनके दादा दादीजी उन्हें भगवान् श्री कृष्ण जी की कहानियां सुनाया करते थे। मात्र 9 साल की उम्र में किशोरी जी ने लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, मधुराष्टकम्रा, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् जैसे कई स्त्रोत याद कर लिए थे। साथ ही गीत संगीत भी शुरू कर दिया था।

जया जी ने मात्र 10 वर्ष की आयु में अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड गया था। वह अपने एक इंटरव्यू में बताती हैं की उनके आध्यात्मिक जीवन की सफलता में उनके माता पिता का योगदान रहा है। जया जी के गुरूजी का नाम गोविंद राम मिश्र है। इनके गुरूजी गोविंद राम मिश्र जी द्वारा जया शर्मा जी को ”किशोरी” की उपाधि दी गयी थी। जिसके बाद से जया शर्मा जी ”जया किशोरी” नाम से जाने जानी लगी। जया जी हमेशा से ही खुद को एक साधारण लड़की मानती हैं। वह खुद को साध्वी या संत कहलाना पसंद नहीं करती। जया किशोरी जी का खाटू श्याम जी पर अटूट विश्वास है।

Jaya Kishori Famous Bhajan (जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन)

जया किशोरी जी ने ज्यादातर भजन भगवान कृष्ण और राधा जी के ऊपर गये हैं। जिनमे से कुछ प्रमुख भजन की सूची नीचे दी गयी है –

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • माँ बाप को मत भूलना
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
  • इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
  • सबसे ऊँची प्रेम सगाई
  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा
  • राधिका गौरि से
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • जगत के रंग क्या देखू
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
  • आज हरी आये विदुर घर

इन्ही में से एक भजन किशोरी जी द्वारा गया गया है जिसका आप आनंद ले सकते हैं –

मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे
यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी
व्रज्धाम राधाजू की रजधानी लागे
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे

यह भजन काफी भक्तों द्वारा पसंद किया जाता है।





Jaya Kishori Ji Award (जया किशोरी जी के अवार्ड्स)

जया किशोरी जी को इन अवार्ड्स से अब तक नवाजा जा चुका है –

  • साल 2016 में ”आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ से जया जी को नवाजा गया।
  • फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन से नवाजा गया।
  • साल 2021 में जया किशोरी को ”मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर” के सम्मान से नवाजा गया। जया किशोरी अवार्ड (जया किशोरी बायोग्राफी )

जया किशोरी जी के अनमोल विचार (Jaya Kishori Quotes in Hindi)

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं ,क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।

ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।

किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा
मैं कहती हूँ माँ बाप की सेवा करो धरती पे ही स्वर्ग मिलेगा।

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।

छोटी सी ज़िंदगी है,हर बात में ख़ुश रहो।
कल किसने देखा है ,बस अपने आज में ख़ुश रहो।

Jaya Kishori Social Account (जया किशोरी जी का सोशल अकाउंट)

social account (सोशल अकाउंट)User ID (यूजर आईडी )
इंस्टाग्राम अकाउंटiamjayakishori
यूट्यूब अकाउंटIamjayakishori 
ट्विटर अकाउंटiamjayakishori
जया किशोरी आधिकारिक वेबसाइटiamjayakishori.com

Jaya Kishori Facebook

 

Jaya Kishori Twitter

Jaya Kishori Instagram


Jaya Kishori Biography


kishori jaya


Jaya Kishori Biography: Age, Date of Birth, Husband Name FAQs –

जया किशोरी जी के पास कुल कितनी संम्पत्ति है ?

Jaya Kishori Net Worth (जया किशोरी जी की कुल संम्पत्ति ) एक अनुमान के अनुसार लगभग 2 से ढाई लाख रुपए है।

जया किशोरी जी द्वारा कौन- कौनसी कथाएँ सुनाई जाती हैं ?

किशोरी जी द्वारा ”नानी बाई का मायरो”, ”नरसी का भात”, भगवत गीता, सुन्दरकाण्ड आदि की कथाएं सुनाई जाती है।

Jaya Kishori जी के इंस्टाग्राम में कितने फ़ॉलोवर्स हैं ?

इंस्टाग्राम पर जया किशोरी जी को करीबन 3 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

किशोरी जी भजन कार्यक्रम और कथा वचन के लिए कितनी फीस लेती हैं ?

जया किशोरी जी भजन कार्यक्रम और कथा वाचन का का अलग अलग स्थान के हिसाब से फीस लेती हैं वह कथा वचन के लिए न्यूनतम 50 हजार रुपए और अधिकतम 9 लाख रुपया लेती हैं। यह फीस प्रोग्रॅमके स्थान और प्रोग्राम कितने समय तक चलेगा उसपर निर्भर करता है।

जया किशोरी जी का पूरा नाम /असली नाम क्या है ?

इनका जया किशोरी का पूरा नाम /या असली नाम जया शर्मा है।


Comments

Popular posts from this blog

Rabindranath Tagore biography : A Journey through the Life and Legacy of a Visionary Poet

Kajra Mohabbat Wala Lyrics - hindi

Love Me Like You Do Lyrics